बड़कोट में पम्पिंग पेयजल योजना की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान बंद रहा बाजार, प्रदर्शनकारियों में स्कूली बच्चे भी
बड़कोट। पम्पिंग पेयजल योेजना स्वीकृति करने की मांग को लेकर नगरवासियों ने आज रामलीला मैदान से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान बाजार बंद रहा। जुलूस में स्थानीय नागरिकों के अलावा व्यापारी और स्कूली बच्चे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पम्पिंग पेजयल योजना जल्द स्वीकृत करने की मांग की है।
उधर, आंदोलनकारी पूर्ण सिंह रावत आज दूसरे दिन भी तहसील में भूखहड़ताल पर बैठे रहे। उनके समर्थन में कई अन्य लोग आज तहसील में क्रमिक अनशन पर बैठे। कल गुरुवार को प्रशासन ने स्वमी केशवगिरी महाराज को भूखहड़ताल से जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
उल्लेखनीय है कि बड़कोट में पिछले चार महीने से पेयजल संकट बना हुआ है। स्थानीय लोग पिछले एक महीने से पम्पिंग पेयजल योजना स्वीकृत करने की मांग को लेकिर आंदोलित है।आंदोलनकारी अजय सिंह रावत ने कहा कि सरकार नगरवासियों के धैर्य की परीक्षा न ले और जल्द से जल्द पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति दें।
प्रदर्शनकारियों में जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, समाजसेवी अजय रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, प्रवीन सिंह, केदार सिंह, व्यापारी राजाराम जगूड़ी, होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, गजेंद्र राणा, आराधना, विजय रावत, अजय सिंह बाडिया, राजेश नेगी, दीपेंद्र मिश्रवान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, ताजीराम सिंह, संजय अग्रवाल, अजय चौहान, रोहन, एसएस रावत, डॉ सोवेंद्र चौहान, मनमोहन रावत, नीरज रावत, अनिल सिंह, देवेंद्र रावत, सत्य प्रसाद, कपिल, जेपी गैरोला, दिनेश रावत, जय जसिंह चौहान, अमित रावत, सोना देवी, कमला देवी, सुनीता दमीर, हेमा बच्छेर, बबिता, उपेन्द्र सिंह, अनूप नौटियल, पूनम, सुनीता, ओवममता, चंचल, रोशनी, शकुंतला, निर्मला, अंजना, बीना, विजय, रमेश, वासुदेव, किशन राणा, भागवत डिमारी आदि शामिल थे।