Uncategories
सहकारिता विभाग में ट्रांसफर और प्रमोशन

देहरादून। सहकारिता विभाग में कई एडीओ और कनिष्ठ लिपिकों के ट्रांसफर करने के साथ ही एडीओ को एडीसीओ पद पर पदोन्नति दी गई है। अपर निबंधक प्रशासन आलंद शुक्ल ने बताया कि, ट्रांसफर और पदोन्नति हुए कर्मचारियों, अधिकारियों को तत्काल नए स्थान पर ज्वाइनिंग करनी होगी।