कोटद्वार। विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी वरिष्ठ सहायक चार हजार का चालान छुड़वाने के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
कोटद्वार स्थित परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में देहरादून से पहुंची विजिलेंस की टीम ने कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद शाम को विजिलेंस टीम महेंद्र को अपने साथ लेकर देहरादून के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक का चालान छुड़वाने के एवज में महेंद्र ने 3000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने चालान छुड़वाने पर 4000 रुपये की रसीद काट ट्रक स्वामी से 7000 रुपये लिए।
विजिलेंस टीम ने महेन्द्र सिंह के आवास और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर उनकी चल-अचल संपत्तियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।