राजकाज
एमएल प्रसाद ने ली उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की शपथ

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग (UERC) में अध्यक्ष के रूप में मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम भी उपस्थित थे।
प्रसाद ने अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद कहा कि वह प्रदेश में विद्युत क्षेत्र के विकास और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और सुधार लाने के लिए सभी हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।