Uncategories
झरना कमठान ट्रेनिंग में गईं, IAS बंशीधर तिवारी को DG विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी
डा. मुकुल सती को निदेशक माध्यमिक शिक्षा और अजय कुमार नौडियाल को निदेशक प्रारभिंक शिक्षा का प्रभार मिला

देहरादून। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान के 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण में हिस्सा लेने की वजह से आईएएस बंशीधर तिवारी को डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती को अग्रिम आदेशों अथवा नियमिति पदोन्नति तक (जो भी पहले हो) निदेशक प्रभारी माध्यमिक शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा अपर शिक्षा निदेशक सीमैट अजय कुमार नौडियाल को अग्रिम आदेशों अथवा नियमिति पदोन्नति तक (जो भी पहले हो) निदेशक प्रारभिंक शिक्षा का प्रभार सौंपा गया है।