देहरादून। जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने आज अपनी दो मांगों को लेकर मोहनी रोड स्थित उत्तराखण्ड पेयजल निगम के मुख्यालय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। कर्मचारियों ने शीघ्र दोनों मांगे पूरी कर शासनादेश जारी कराने की मांग की।
धरने पर रमेश विंजोला, विजय खाली, श्याम सिंह नेगी, संदीप मल्होत्रा (मीडिया प्रभारी), राजेश, नवीन थापा, आनन्द सिंह राजपूत, भगवती प्रसाद, ललित मोहन पुरोहित, भाग्य रानी, महेश्वरी नेगी, आभा सिंह, नरेन्द्र पाल, आशीष चौहान, दीपा उप्रती, अखिलेश जुयाल, राजू यादव, सीताराम, श्रीपाल सिंह, रमेश सिंह सैनी, कैलाश चन्द्र अवस्थी, लक्ष्मी नारायण, चिरंजी लाल, राधा देवी, सुरजीत सिंह, मदन सिंह, मीरा देवी, मनवर सिंह रावत, यादराम सिंह आदि कर्मचारी बैठे।
मांगें
1. उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाया जाए।
2. USDDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल / सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम के माध्यम से कराये जायेंगे तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण / संचालन व राजस्व वसूली कार्य उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा ही कराये जायेंगे।