देहरादून। डीपीएस देहरादून में कक्षा 6 की छात्रा सान्वी रावत ने नई दिल्ली में डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप पिस्टल 2024 में 512 अंकों के साथ नेशनल सबयुथ श्रेणी में क्वालीफाई किया। इस तरह अब वह एक राष्ट्रीय निशानेबाज बन चुकी हैं।
यह उपलब्धि उन्होंने मात्र 11 वर्ष की उम्र में हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके शूटिंग कोच अनिल ठाकुर, पिता संदीप रावत और माता वंदना रावत गदगद हैं।
सान्वी रावत मूलरुप से उत्तरकाशी जिले की नौगांव ब्लाक के सुनारा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता संदीप रावत एक शिपिंग कंपनी (टॉर्म शिपिंग) में प्रथम सहायक इंजीनियर हैं। सान्वी मनु भास्कर से प्रेरित है और अपने देश को गौरवान्वित करना चाहती है।