बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस
31 अगस्त को जिला, ब्लाक और नगर मुख्यालयों में सरकार का पुतला फूंकेगी कांग्रेसः धस्माना
देहरादून। उत्तराखण्ड में महिला, दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में कांग्रेस प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि राज्य में विगत कुछ समय से महिलाओं से बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों तथा अल्पसंख्यकों व दलितों पर अत्याचार की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अंकिता भण्डारी से लेकर हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या और अब रूद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनायें मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटनायें हैं। महिला अपराध की घटनाओं में उत्तराखण्डय सभी हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है, परन्तु राज्य की भाजपा सरकार इन घटनाओं को रोकने की बजाय इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है।
धस्माना ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था एवं महिला अपराध की घटनाओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर राज्यव्यापी आन्दोलन करेगी, जिसके तहत 31 अगस्त, 2024 को प्रदेशभर के जिला एवं ब्लाक व नगर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन के साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।
इन कार्यक्रमों में पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी, एआइसीसी, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।