उत्तराखंड

कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, कांग्रेसियों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर जताई खुशी

बद्रीनाथ और मंगलौर की जीत संविधान और लोकतंत्र को जिन्दा रखने की जीतः करन माहरा

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने बद्रीनाथ एवं मंगलौर के उपचुनाव में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों के विजय होने पर वहां की जनता एवं कांग्रेस कार्यकताओं को बधाई एवं शुभकामायें दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत इंडिया गंठबन्धन की जीत है। गठबंधन के सभी सहयोगियों का इस जीत में योगदान है और भविष्य में भी हम इसी प्रकार एक जुटता के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगें।

करन माहरा ने कहा कि यह जीत संविधान और लोकतंत्र को जिन्दा रखने की जीत है। माहरा ने कांग्रेस के नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं एवं गठबंधन के सभी सहयोगी संगठनों को भी बधाई देते हुए कहा कि दोनों विधानसभाओं में सभी ने रातदिन मेहनत कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाये जाने का काम किया है, इसके लिए सब बधाई के पात्र हैं।

करन माहरा ने बद्रीनाथ से लखपत बुटोला एवं मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को विधायक चुने जाने पर कांग्रेस भवन देहरादून में दोनों प्रत्याशियों के विजय होने पर पटाखे एवं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैजला एवं सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह के सफल मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार के ईशारे पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा काम किया गया उसे पूरे राज्य ने देखा है। मंगलौर विधानसभा में भाजपा के जिन उपद्रवियों द्वारा मतदान के दौरान खुलेआम गोलियां चलाई गई वह आज भी खुलेआम घूम रहे है। अभीतक उन लोगों को गिरफतार नही किया गया है।

करन माहरा ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विरोधियों को डरा धमकाकर किसी भी हालत में सत्ता हथियाना चाहती है जिसे देश की जनता कभी भी साकार नही होने देगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, महामंत्री नवीन सूर्यकान्त धस्माना, जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, अमरजीत सिंह, पूरन सिंह रावत, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, गोदावरी थापली, विरेन्द्र पोखरियाल, प्रवीन त्यागी, मानवेन्द्र सिह, आशीष नौटियाल, प्रवक्ता मोहन काला, सुलेमान अली, सलीम खान, मनीष नागपाल, अभिनव थापर, दर्शन लाल, प्रदेश, राजेश चमोली,, विनोद डबराल, अवधेश पन्त, सुशील राठी, गिरिराज किशोर हिन्दवाण, अनूप कपूर, पिया थापा, ललित भद्री, अनुराग मित्तल, मो. बिरेन्द्र पंवार, नजमा खान, जगदीश धीमान, सरिता नेगी, सूरज क्षेत्री, आदर्श सूद, गुल मौहम्मद, शरीफ अहमद बेग, अनुराधा तिवाडी, सावित्री थापा आदि ने भी दोनों विजयी विधायकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button