उत्तराखंडराजनीति

भाजपा को ऋषिकेश में पीएम की सभा में जनसैलाब उमड़ने की उमीद

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यक्रम स्थल पर रैली की तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून।  भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा में देवभूमिवासियों का सैलाब उमड़ने का दावा किया है।

जनता और कार्यकर्ताओं में अपने अभिभावक एवं लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है, वह बताता है कि 400 पार का लक्ष्य जनता ने अपने हाथों में ले लिया है । वहीं प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर रैली की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली।

ऋषिकेश में होने वाली रैली को लेकर तैयारियों को लेकर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पीएम की सभा की तैयारी को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने प्रदेश महामंत्री संगठन  अजय कुमार के साथ जनसभा स्थल का जायजा लिया। साथ ही जनसभा की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी प्रदेश उपाध्यक्ष  कुलदीप कुमार समेत रैली के आयोजन से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री की उत्तराखंड में यह दूसरी विशाल जनसभा है जिसको लेकर हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में जबरदस्त उत्साह है । मोदी  का देवभूमि के प्रति अगाध प्रेम और यहां के विकास को लेकर अनगिनत कामों के कारण, जनता उन्हे अपना स्वाभाविक अभिभावक मानती है । यही वजह है कि उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए लाखों की संख्या में मोदी परिवार का तीर्थनगरी पहुंचना तय है । उन्होंने बताया, जिस तरह का फीड बैक और सूचनाएं मैदानी क्षेत्रों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही है, उसको देखते हुए आईडीपीएल मैदान में रैली नही, बल्कि रैला उमड़ने जा रहा है । जनता के अभूतपूर्व उत्साह एवं रैली को लेकर प्रदेश नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की तैयारी बताती है कि यह जनसभा, राज्य के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जनसभा होने जा रही है।

उन्होंने कहा, सभा को लेकर स्वतस्फूर्त जन समूह मोदी को सुनने के लिए पहुंचने की तैयारी में है, जो इस बात का संकेत है कि देश की तरह देवभूमि की जनता ने भी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। क्योंकि आज चर्चा हमारी जीत की नहीं बल्कि 400 के पार होने या नहीं होने की हो रही है । आज चर्चा इस बात की है कि राज्य की पांचो सीटों पर हमारी उम्मीदवार 5 लाख मतों के अंतर से और कितना आगे जा सकते हैं। आज ऐसा कोई वर्ग नहीं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं ऐसी कोई समाज नहीं जो मोदी के पक्ष में नहीं खड़ा है । मोदी और धामी के ऐतिहासिक कामों से प्रभावित होकर सभी राजनीतिक बंदिशों को तोड़कर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं । उन्होंने बताया, इसके अतिरिक्त रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की सभाएं चंपावत और चमोली में होने का रही है, साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 3 जनसभाएं भी तीसरे जो बड़ी सभाएं श्रीनगर, रुड़की और हल्द्वानी में होनी है। इसी तरह गृह मंत्री अमित शाह,  स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं के कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button