देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों मंगलौर और बद्रीनाथ में उपचुनाव के दौरान एग्जिट पोल प्रतिबंधित कर दिया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई, 2024 (बुधवार) को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 06.30 बजे के बीच की अवधि को, ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित किया। इस दौरान वर्तमान विधानसभा के उप निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार प्रसार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।
इसके अलावा मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय से लेकर 48 घंटे पूर्व की अवधि के अन्तर्गत किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में व्चपदपवद च्वसस या अन्य सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनावी प्रकरण को प्रर्दशित करना प्रतिबन्धित होगा।