उत्तराखंड
बदरीनाथ में 4 राउंड की मतगणना के बाद कांगेस ने ली एक हजार से अधिक की लीड

बद्रीनाथ। बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।
चौथे चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70
कुल वोट -3518
चौथे चरण के बाद लखपत बुटोला 1161 मतों से आगे चल रहे है।