जब तक जिंदा हूं, चुनाव लड़कर विरोधियों को टक्कर देता रहूंगाः मालचंद
कहा- मेरी ब्लाक प्रमुख बहू को दी जा रही मेरे पूर्व विधायक होने की सजा

- पंचायत चुनाव से लेकर अब तक दर्जनों बार हो चुकी है कागजों की जांच
- विरोधियों पर जाति के नाम पर जनता को लड़ाने, विधायक निधि और विकास कार्यों में स्वंय ठेकेदारी करने का लगाया आरोप
पुरोला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर मेरी बहू के ब्लाक प्रमुख चुने जाने तक सभी दस्तावेजों की अधिकारी दर्जनों बार जांच कर चुके है, इसके बावजूद मेरी बहू और मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू के दौरान अपनी पीड़ा उजागर की।
पूर्व विधायक मालचंद ने कहा कि मेरी बहू निशिता मायके जौनसार से अनुसूचित जाति परिवार से है। इसी कारण बीडीसी के कुल 22 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने उन्हें ब्लाक प्रमुख चुना। लेकिन, अब मेरे और मेरी बहू पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगाकर चकराता से लेकर पुरोला, देहरादून और नौगांव थाने में मुकदमा दर्ज कर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।
पूर्व विधायक मालचंद ने बगैर नाम लिए अपने विरोधियों पर जाति के नाम पर जनता को लड़ाने, विधायक निधि व तमाम विकास कार्यों में स्वंय ठेकेदारी करने का आरोप लगाया। मालचंद ने कहा कि मैं भविष्य में चुनाव न लड़ सकूं, इसी कारण मेरे विरोधी मुझे प्रताड़ित कर मेरा मनोबल तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं तब तक चुनाव लड़कर विरोधियों को टक्कर देता रहूंगा।
पूर्व विधायक मालचंद की पुत्रवधू और ब्लाक प्रमुख निशिता शाह ने कहा कि पूर्व में जब मैं नाबालिग थी, उस वक्त यदि किसी अधिकारी ने उनका अनुसूचित जनजाति(ST) का प्रमाण पत्र बना दिया तो इसमें मेरा क्या दोष है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मैं अनुसूचित जाति(SC)) की बहू हूं। ब्लाक प्रमुख निशिता शाह ने कहा कि मेरे खिलाफ चल रही खबरों और प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करुंगी।



