स्वास्थ्य
एएनएम पूजा परमार राणा ने 31 गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की
रक्ताल्पता वाली 2 गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव किया रेफर
नौगांव। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के तत्वाधान में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के उपकेंद्र नौगांव प्रथम में पल्स अनीमिया महाअभियान का आयोजन किया गया, जिसमें एएनएम पूजा परमार राणा ने 31 गर्भवतियों का हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा रक्ताल्पता वाली 2 गर्भवतियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के लिए रेफर किया।
उन्होंने रक्ताल्पता वाली गर्भवतियों को आयरन युक्त भोजन यथा हरी सब्जियां, चुकंदर, खजूर, अनार, चना आदि खाने तथा आयरन की दो गोलियां दिन में दो बार लेने की सलाह दी गई। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की रोकथाम तथा मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर आज 3 फरवरी से 10 फरवरी तक चलाया जा रहा है ।