देहरादून में बेकाबू बस ने दो महिला पुलिस कर्मियों को रौंदा, दरोगा की मौत
बड़कोट थाने में तैनात थी दरोगा कांता थापा
देहरादून। राजधानी देहरादून में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस की महिला दरोगा की मौत हो गई। जबकि, एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों स्कूटी से कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थीं। रिस्पना पुल के आगे अजबपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को रौंद दिया।
पुलिस कर्मियों ने घायल महिला कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मृत महिला दरोगा कांता थापा उत्तरकाशी जिले के बड़कोट थाने में तैनात थी। जबकि, सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनात है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया तथा बस ड्राइवर को को हिरासत में लेकर नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ की जा रही है।
कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वह बहुत ही लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उनका निधन उत्तरकाशी पुलिस के लिए अपूर्णीय क्षति है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी एवं उत्तरकाशी पुलिस परिवार अ0उ0नि0 स्व0 कान्ता थापा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।