उत्तराखंड
पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी का निधन

देहरादून। पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी का निधन हो गया है। 76 वर्षीय नेगी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में होगा।
बलवीर सिंह नेगी उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड विधानसभा के भी सदस्य रहे। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में 1989 में टिहरी विधानसभा से जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में वह घनसाली से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए। 2007 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर घनसाली से चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधानसभा में पहुंचे। नेगी जिला पंचायत के सदस्य भी रहे।



