उत्तराखंड
विधायक चमोली से मिले गोर्खा संघ चन्द्रबनी के पदाधिकारी
गोर्खा संघ के ड्रामा हॉल का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की

देहरादून। गोर्खा संघ चंद्रबनी के अध्यक्ष राजकुमार गुरुंग और मंदिर समिति की उपाध्यक्ष कुसुम राना ने नेतृत्व में संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने आज विधायक विनोद चमोली से मुलाकात की। विधायक ने संघ के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।
अध्यक्ष राजकुमार गुरुंग और पूर्व उपाध्यक्ष मीना पुलामी ने विधायक से गोर्खा संघ के ड्रामा हॉल के निर्माण को जल्द शुरू कराने का आग्रह किया ताकि कालरात्रि पूजा महोत्स्व तक हाॅल बनकर तैयार हो सके। विधायक ने जल्द कार्य को शुरू कराने का भरोसा दिया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष भीम बहादुर थापा, पूर्व जीएम इंजीनियर मेघ बहादुर थापा, उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुरुंग, सचिव महेश प्रधान, राजेश मल्ल, पूर्व उपाध्यक्ष सरिता थापा, कल्पना थापा और प्रेम बहादुर गुरुंग आदि उपस्थित थे।



