राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिले 65 फार्मासिस्ट, देखें सूची

देहरादून। उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट (भेषज) के 65 रिक्त पदों का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
बोर्ड ने 19 अक्टूबर 2024 को चिकित्सा शिक्षा उत्तराखण्ड विभागान्तर्गत राजकीय मेडिकज कॉलेज में फार्मासिस्ट (भेषज) के रिक्त 73 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था।
बोर्ड द्वारा 06 अक्टूबर, 2025 से 08 अक्टूबर 2025 तक को रिक्तियों की संख्या के लगभग तीन गुना अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया था। बोर्ड ने अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम रुप से अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अंतिम परीक्षा परिणाम में रिट याचिका संख्या 121ध्2026 (एस०एस०) चन्द्र शेखर कफल्तिया एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में 10 जनवरी 2026 में पारित आदेशों के अनुपालन मे 08 पदों को रिक्त रखते हुए कुल 65 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।






