उत्तराखंड
किसान आत्महत्या प्रकरण में थानाध्यक्ष और दरोगा सस्पेंड
पैगा चौकी के पूरे कर्मचारी लाइन हाजिर

रुद्रपुर। काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आईटीआई के थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला और दरोगा प्रकाश बिष्ट को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरी पैगा चौकी को लाइन हाजिर किया है।

शनिवार देर रात काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी के गौलापार में एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर भूमाफिया पर रकम हड़पने का आरोप लगाया था। यही नहीं, किसान ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आज पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, एएसआई सोमवीर सिंह, सिपाही दिनेश तिवारी, भूपेंद्र सिंह, शेखर बनकोटी, सुरेश चंद्र, योगेश चैधरी, राजेंद्र गिरी, दीपक प्रसाद, संजय कुमार को लाइन हाजिर किया।



