घास काटने जंगल गई महिला की खाई में गिरकर मौत

गोचर। रावलनगर, गौचर की एक महिला आज सुबह जंगल में घास काटते समय खाई में गिर गई। महिला की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने महिला के शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
आज शाम करीब पौने छह बजे एसडीआरएफ की गोचर पोस्ट को सूचना मिली की किरण देवी पत्नी प्रकाश सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी- रावलनगर, गौचर, चमोली सुबह जंगल में घास लेने गई थी, जो देर सायं तक घर वापस नहीं लौटी है।
सूचना पर इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन हेतु तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। सघन सर्चिंग के दौरान महिला के खाई में गिरने की पुष्टि हुई, जिसके उपरांत टीम द्वारा दुर्गम एवं कठिन भू-भाग में रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कार्य करते हुए मृतका के शव को खाई से बाहर निकाला तथा लगभग ढाई किलोमीटर दूरी तक पैदल स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड तक लाया गया। इसके पश्चात आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।



