भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
विजिलेंस ने बीईओ के सहयोगी को भी किया गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड की विजिलेंस ने हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने राठौर के साथ एक अन्य आरोपी मुकेश को भी हिरासत में लिया है, जो ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के रूप में तैनात हैं और मंगोलपुर श्यामपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक की भी जिम्मेदारी संभाल रहा है।
हरिद्वार स्थित 40वीं वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल को मान्यता के लिए नवीनीकरण प्रमाणपत्र की जरूरत थी। स्कूल प्रशासन ने नवीनीकरण प्रमाण पत्र के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर से संपर्क किया तो उन्होंने इसके एवज में 20 हजार रुपये की मांग की।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में राठौर की शिकायत की। विजिलेंस ने शिकायत का प्रारंभिक सत्यापन किया और आरोपों की पुष्टि होने पर राठौर को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। विजिलेंस टीम ने आज रोशनाबाद जिला मुख्यालय स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से बृजपाल सिंह राठौर को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस ने राठौर के साथ एक अन्य आरोपी मुकेश को भी गिरफ्तार किया है। मुकेश ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के रूप में तैनात हैं और मूलरुप से मंगोलपुर श्यामपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। आरोपी मुकेश पर बिचैलिए की भूमिका निभाने और रिश्वत की राशि वसूलने का संदेह है। विजिलेंस टीम दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए देहरादून ले गई।



