स्वच्छता पुरस्कार 2025 से नवाज़ा गया केदारनाथ धाम, DDRS नीति बनी मिसाल

देहरादून।.केदारनाथ धाम को राज्य स्तरीय “स्वच्छता पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पंचायत केदारनाथ को प्रदान किया।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीरज कुकरेती की सतत निगरानी और प्रयासों से धाम में Digital Deposit Refund System (DDRS) को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है, जिसने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में उच्च मानक स्थापित किए हैं।
क्या है DDRS?
इस प्रणाली में यात्रियों को प्लास्टिक बोतल या उत्पाद खरीदते समय एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। उपयोग के बाद जब वे इन्हें निर्धारित केंद्रों पर लौटाते हैं, तो राशि डिजिटल रूप से वापस कर दी जाती है। इससे यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और धाम में प्लास्टिक प्रदूषण पर बेहतर नियंत्रण हुआ है।
अधिशासी अधिकारी नीरज कुकरेती ने कहा कि यह उपलब्धि नगर पंचायत की संपूर्ण टीम को समर्पित है, जिसने श्री केदारनाथ धाम की स्वच्छता बनाए रखने में निरंतर मेहनत की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सम्मान से पूरी नगर पंचायत केदारनाथ में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। हम आगे भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
स्वच्छता का नया अध्यायय
ह उपलब्धि दर्शाती है कि सामूहिक प्रयास, मजबूत निगरानी और नवाचार से कठिन चुनौतियों का समाधान संभव है। केदारनाथ धाम अब स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी मिसाल बन चुका है।