पुरानी रंजीश के चलते पड़ोसी की धारदार हथियार से हत्या
डालनवाला पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही दोनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में युवक की हत्या का पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पुरानी रंजीश के चलते हुए विवाद में आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला किया था। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
कल 26 सितम्बर 25 की सायं को कोतवाली डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई की अंबेडकर कॉलोनी. डीएल रोड पर दो व्यक्तियों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को उसके परिजन उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र स्वराज सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, डालनवाला के रूप में हुई। पूछताछ पर पता चला कि मृतक युवक के परिजनों का पड़ोस में रहने वाले सुकिंदर सिंह के परिवार से पुराना विवाद चल रहा था। शाम के समय सुकिंदर सिंह के पुत्रों निखिल व अमन ने शुभम को बुलाकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर स्वय फरार हो गए। शुभम के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली डालनवाला में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। और घटना के छह घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया शुभम का उनके चाचा के साथ पुराना विवाद था, इसी विवाद के चलते आज शुभम तथा उनमें कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों ने धारदार हथियार से शुभम पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये।