
गंगोत्री। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में कुल 18 एसटीपी प्लांट (1 एमएलडी क्षमता से ऊपर ) में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी एसटीपी में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित लगाया जाना अनिवार्य है।
वर्त्तमान में उत्तराखण्ड में कुल संचलित 70 एसटीपी में से 22 में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड मे 1 एमएलडी क्षमता से अधिक कुल 18 एसटीपी चिन्हित किये हैं, जिनमे ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम लगाया जाना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत केंद्र, राज्य एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित एसटीपी को शामिल किया गया है।
इसी क्रम में जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री में अधिष्ठापित 1 एमएलडी एसटीपी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाना है , जिसके अनुपालन में अप्रैल 2025 को 1 गंगोत्री में लगाए जाने वाले ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के सम्बन्ध में संयुक्य स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे, उत्तराखंड से मॉनिटरिंग विशेषज्ञ / नोडल अधिकारी रोहित जयाड़ा, लक्ष्मी चन्द रमोला, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखंड जल संसथान, सुमन सिंह भण्डारी, सहायक अभियंता, उत्तराखंड जल संसथान, हिमांशु बहुगुणा,अवर अभियंता, उत्तराखंड जल संसथान मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान रोहित जयाड़ा द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एसटीपी पर लगाये जाने वाले रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के सम्बन्ध में जानकारी, प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन एवं मॉनिटरिंग सम्बंधि सूचना कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रतिनिधियों को दी गयीI रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाने के पश्च्यात उक्त एसटीपी के कार्यप्रदर्शन की समीक्षा राज्य एवं केन्द्र स्तर पर की जा सकेगी I उक्त निरिक्षण में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु नामित फर्म M/s Aaxis Nano tech Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि अमरेश जगूड़ी भी मौजूद रहे I