मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के कर्मचारियों को दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
कहा- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाओं को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड सचिवालय संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के सभी कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मेरा सभी से आग्रह है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाओं को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें। हम सभी को प्रतिज्ञा करनी होगी कि यदि हम अपने आसपास, परिवार या समाज में कहीं भी महिलाओं के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव देखें तो उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। इससे हम पूरे समाज और देश में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। विकसित भारत, सशक्त उत्तराखंड विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अपनी आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देते हुए कार्यबल में शामिल करना होगा। यदि हमे जीएसडीपी को दुगना करने का लक्ष्य जल्द पूरा करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को भी वर्कफोर्स से जोड़ना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कार्मिकों तथा होमगार्ड को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सचिवालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।