बड़कोट। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में विश्व युवा कौशल दिवस (वर्ल्ड यूथ स्किल डे) पर आयोजित कार्यक्रम में स्वींईग टैक्नोलाॅजी, फिटर, इलेक्टिशियन, वायरमैन, मै. मोटर व्हीकल, आशुलिपि हिन्दी एवं कोपा के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित प्रोेजेक्ट एवं अपने-अपने व्यवसाय में तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित घरेलु उत्पादों को स्थानीय लोगों ने खरीदा। प्रदर्शनी में नगर पालिका अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी और कोषाधिकारी सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य और संस्थान के कर्मचारियों ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।