उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पूरी तैयारी में
प्राथमिक शिक्षकों के 625 पदों पर भी भर्ती का रास्ता साफ
देहरादून। शिक्षक बनने का इतंजार कर रहे युवा हो जाएं तैयार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कल सोमवार या अगले दिन मंगलवार को 1431 एलटी शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी जारी करने जा रहा है। साथ ही हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के 625 पदों पर भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में लंबे समय से रुकी पड़ी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता के 571 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। सूत्रों के अनुसर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी कल सोमवार या अगले दिन मंगलवार को 1431 एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी जारी करने जा रहा है। इनमें से कुमाऊं मंडल के 759 एवं गढ़वाल मंडल के 672 पद शामिल हैं।
उधर, इाईकोर्ट से रोक हटने के बाद प्राथमिक शिक्षकों के 625 पदों पर भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।