देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीडीओ/वीपीडीओ पेपर लीक केस में एसटीएफ के राॅडार पर आया जिला पंचायत सदस्य 28 जुलाई को ही थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक पहुंच गया था। फिलहाल, STF उसके लौटने के इंतजार में है।
हालांकि, STF ने अभी तक न तो इस जिला पंचायत सदस्य को मुकदमे में नामजद किया है और न उसके नाम का खुलासा किया है। लेकिन, सूत्रों के अनुसार अब तक हाथ लगे साक्ष्यों के आधार पर दो साल पहले फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में आरोपी रहे इस जिला पंचायत सदस्य को ही STF, वीडीओ/वीपीडीओ पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड मान रही है। STF इस जिला पंचायत सदस्य तक पहुंचती, इससे पहले ही वह 28 जुलाई को बैंकाॅक चला गया था।
उक्त जिला पंचायत सदस्य से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उसका उत्तराखंड के सीमांत जिले में रिसोर्ट है। इसी रिसोर्ट के लिए पंचकर्म यूनिट का सैटअप खरीदने 28 जुलाई को बैंकाॅक गया। सूत्रों का कहना है कि उसके वीजा की अवधि 11 अगस्त तक है। फिलहाल, एसटीएफ उसके लौटने के इंतजार में है।
इन्हें किया जा चुका गिरफ्तार
मनोज जोशी मूल निवासी ग्राम सेरा, थाना पाटी, जिला चम्पावत व वर्तमान निवासी वार्ड नंबर-3 निकट एसएम पब्लिक स्कूल सितारगंज, ऊधमसिंह नगर
गौरव नेगी निवासी ग्राम नजीबाबाद, पोस्ट सूर्यनगर, थाना किच्छा, जिला ऊधमसिंह नगर
मनोज जोशी निवासी ग्राम मयोली, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा व वर्तमान निवासी मोथरोवाला रोड, धर्मपुर, देहरादून
शूरवीर सिंह चौहान निवासी ग्राम सुरेऊ, पोस्ट जिसऊ, कालसी देहरादून व वर्तमान निवासी लाडपुर आर्डनेस कालोनी, रायपुर, देहरादून।
कुलवीर सिंह निवासी ग्राम सादीपुर, पोस्ट बास्टा, जिला बिजनौर (उप्र) वर्तमान निवासी तरला आमवाला निकट बाल भवन, रायपुर, देहरादून।
जयजीत दास निवासी ग्राम-भिस्वा, कोतवाली महाराजगंज, जिला महाराजगंज (उप्र) व वर्तमान निवासी दक्षेस डेयरी के पास, पंडितवाड़ी, वसंत विहार, देहरादून।
अभिषेक वर्मा निवासी ग्राम शेरपुर, जिला सीतापुर (उप्र) व वर्तमान निवासी ग्राम सरकपुर, जिला लखनऊ (उप्र)।
दीपक चौहान निवासी ग्राम भंसवाडी, पोस्ट मख्डैत, जिला टिहरी व वर्तमान निवासी नकरौंदा, गूलरघाटी, रायपुर, देहरादून।
भावेष जगूड़ी निवासी ग्राम जोगत, पोस्ट जोगत मल्ला, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी व वर्तमान निवासी विद्या विहार फेज-3, पटेलनगर, देहरादून।
दीपक शर्मा निवासी गुरु तेगबहादुर जगाधरी वर्कशाप, जिला यमुनानगर (हरियाणा) व वर्तमान निवासी गली नंबर-4 निकट रुद्राक्ष गार्डन, जसपुर खुर्द काशीपुर।
अंबरीश निवासी ग्राम तुगलपुर, पोस्ट खानपुर, जिला हरिद्वार व तैनाती ऊधमसिंह नगर।
महेंद्र सिंह चौहान निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर, जिला ऊधमसिंह नगर।