बड़कोट। यमुनोत्री क्षेत्र में आज रात भारी बारिश हुई। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट के पास मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
राना-दागुडगांव-निषणी निर्माणाधीन सड़क का मलबा राना गांव में घुस गया। मलबे से केदार सिंह चौहान सहित कई लोगों के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। भयभीत ग्रामीणों ने जाग कर पूरी रात काटी। ग्रामीण अनोद चौहान ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण गांव खतरें की जद में है। पहले भी कई बार मलवा पानी गांव में घुसा।
अभी-अभी एनएच ने डबरकोट में सड़क पर आया मलबा साफ कर यमनोत्री राजमार्ग पर यातायात सुचारु कर दिया है।