पुरोला। पुरोला में बारिश ने भारी तबाही मचाई। रात ढाई बजे कुमोला खड्ड के ऊफान में आने से पीएनबी का एटीएम समेत आठ दुकानें बह गई। समाचार लिखे जाने तक नुकसान का पता नहीं चल पाया। लेकिन, भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है ।
कुमोला खड्ड में अनिल कुमार,अश्वनी कुमार,सूर्यपाल रावत व मदन रमोला की दो दो दुकाने बह गई। जबकि पीएनबी का एटीएम भी बह गया। रक्षा बंधन के चलते बुद्धबार दोपहर बाद एटीएम में 24.5 लाख रुपए कैश डाला गया था।