रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है।
रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से कहा गया है कि मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा अगले कुछ दिनों विशेषकर कल 18 अक्टूबर को राज्य में भारी से बहुत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा, श्री केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं से अपील कि है कि जो जहां पर है, वहीं पर बने रहें तथा फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु न आयें।