देहरादून। यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत ने आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वालों पर तीखा हमला बोला। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। इस व्यक्ति का कोई जनाधार नहीं है और न ही इसने जनता के लिए कोई काम किए।
विधायक रावत ने कहा कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी नेतृत्व उस एक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक केदार सिंह रावत का टिकट कटवाने के लिए पिछले कुछ दिनों से एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। देहरादून में संघ कार्यालय से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक तक को वह अपना प्रत्यावेदन दे चुके हैं। यही नहीं, उन्होंने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया।