चकराता/नैनीताल। देहरादून जिले की चकराता तहसील में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। उधर, बाजपुर में भी बारिश से एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, भवाली में मकान की दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गए।
चकराता तहसील के बिजनू ग्रामसभा में गुरुवार सुबह बादल फटा, जिससे मलबे में दबकर कोल्हा गांव के मुन्ना दास और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता में एक बच्ची भी शामिल है। स्थानीय ग्रामीण मौके पर राहत कार्य मे जुटे हुए हैं। तहसील प्रशासन और एसडीआर की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बादल नही फटा है बल्कि बिजली गिरी है और मलबा आया है, जिससे यह घटना घटी है।
उधर, बाजपुर में एक मकान टूटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई तथा भवाली में एक घर की सुरक्षा दीवार टूटने के उसके मलबे में दबकर दो लोग घायल हो गए।