देहरादून। भारतीय मौसम विज्ञान ने 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के हरिद्वार, यूएस नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी और पौड़ी में अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कुछ स्थानों में मध्यम से तीव्र गर्जना के साथ आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि तथा झक्कड़ होने की संभवना व्यक्त की है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इन क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों से सावधनी बरतने की अपील की है।