देहरादून। डा. सुनील नौटियाल को गोविंद वल्लभ पंत नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हिमालयन इन्वारमेंट अल्मोड़ा का डारेक्टर नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की अपॉइन्मेंट कमेटी ने प्रो नौटियाल के नाम पर मुहर लगाई। डा. नौटियाल वर्तमान में बंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट फार सोसल एण्ड इकोनोमिक चेंज में प्रोफेसर हैं।