देहरादून। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 12 महिलाओं को कल तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार स्वरुप 51000 रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
कल दिन में साढ़े 12 बजे आईआरडीटी सभागार सर्वे चैक में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार
सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)
हेमा सती (बागेश्वर)
भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)
अनीता रावत (चम्पावत)
अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)
सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार )
ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)
अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)
दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)
रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)
मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल (टिहरी)।
स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)।
सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी)।