देहरादून। शिक्षा विभाग ने कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की आनलाइन पढ़ाई सुचारु रखने के लिए ग्राम प्रधानों से मदद मांगी है।
अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा मोबाइल और PMeVIDYA चैनल के माध्यम से आनलाइन पढ़ाया जा रहा है। लेकिन, कई ऐसे अभिभावक हैं जिनके पास न स्मार्ट मोबाइन फोन हैं और न टेलीविजन।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से ऐसे बच्चों की पढ़ाई सुचारु रखने के लिए पंचायत घर अथवा किसी ऐसे स्थान पर जहां बच्चों के लिए सुगमता हो, ग्राम पंचायत के किसी मद या गांव के सामुदायिक सहयोग से टेलीविजन तथा डिश अथवा केबल की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।