नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर साढ़े 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पौने दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त के रुप में 19,500 करोड़ रुपए जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थी किसानों से बातचीत भी करेंगे। योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए जाते हैं। ये 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किए जाते हैं। अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को भेजी जा चुकी है।
ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं
1. वेबसाइट https://www.pmkisan.in पर जाएं।
2. फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें।
3. बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। यहां अपना आधार और मोबाइल नंबर डालें। आधार या मोबाइल नंबर डालते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं।