Home पर्यटन उत्तराखंड में यहां खेली गई मक्खन छाछ की अनूठी होली

उत्तराखंड में यहां खेली गई मक्खन छाछ की अनूठी होली

  • दयारा बुग्याल में पारंपरिक अडूढ़ी उत्सव बटर फेस्टिवल का किया गया आयोजन
  • मवेशियों की रक्षा व दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए लोक देवताओं का जताते हैं रैथल के ग्रामीण आभार

उत्तरकाशी। मंगलवार को भाद्रपद संक्राति को दयारा बुग्याल में पारंपरिक अढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने लोक देवताओं की पूजा कर मक्खन मट्ठा की होली खेली। कोरोना संकट के चलते इस बार दयारा बुग्याल में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बेहद सूक्ष्म में बटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
मंगलवार को दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध पारंपरिक अढूड़ी उत्सव का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा दशकों से लोक देवताओं की पूजा करते हुए मक्खन मट्ठा की होली खेली जाती है। बीते वर्षों से दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल की ओर से पर्यटकों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए इस लोकपर्व का वृहद पैमाने पर आयोजन किया जाता है। बीते साल से कोरोना संकट के चलते इस बार बाहरी पर्यटकों के बिना ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ दूध मक्खन मट्ठा की होली खेली गई। इस मौके पर ग्रामीणों से दयारा बुग्याल में पारंपरिक रासौ नृत्य भी किया।

समुद्रतल से 11 हजार फीट की उंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में रैथल के ग्रामीण गर्मियों की शुरूआत में ही अपने मवेशियों के साथ छानियों में चले जाते हैं। सावन महीने के बीतने के साथ ही उंचाई वाले इलाकों में ठंड की दस्तक हो जाती है तो ग्रामीण भी अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में मवेशियों संग गांव लौटना शुरू कर देते हैं। इतनी उंचाई पर मवेशियों की रक्षा करने और दुग्ध उत्पादन में अप्रत्याशित वृद्धि होने पर ग्रामीण लौटने से पहले भाद्रपद महीने की संक्राति को यहां दूध मक्खन मट्ठा की होली खेलकर लोक देवताओं की पूजा करते हैं। बीते वर्षों से इस पर्यटन से जोड़ने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा अनुदान देकर इसका भव्य आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन बीते साल कोरोना संकट के कारण इस पारंपरिक मेले का आयोजन नहीं किया गया तो इस वर्ष भी कोरोना संकट का असर भी इस पारंपरिक मेले पर दिखा। आयोजक समिति दयारा पर्यटन उत्सव समिति ने बाहरी पर्यटकों को इस मेले में शामिल नहीं किया और स्थानीय स्तर ही मेले का आयोजन किया।
मंगलवार को हुए बटर फेस्टिवल में ग्रामीणों ने लोक देवता की पूजा अर्चना कर दूध मक्खन मट्ठा की होली खेली और एक दूसरे पर मक्खन लगाया। इस मौके पर कृष्ण राधा बने कलाकारों ने भी ग्रामीणों के साथ नृत्य किया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने रासौं नृत्य का भी आयोजन किया।
इस मौके पर दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा, ग्राम प्रधान सुशीला देवी, सुरेश रतूड़ी, पंकज कुशवाल, राजवीर रावत, मोहन कुशवाल, रामचंद्र पंवार, महेंद्र राणा, मनीष कुमार, बुद्धि लाल समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

आपदा प्रबंधन विश्वस्तरीय सम्मेलन में चार दिन चला मंथन निष्कर्ष रूपी अमृत पूरे विश्व में पहुंचेगा: राज्यपाल

देहरादून। छठी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट में करीब 70 देशो से उमड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अपने...

देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों पर मेयर और विधायकों ने जाताया संतोष

- 25वीं सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम की बैठक देहरादून। मेयर सुनिल उनियाल गामा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नवनिर्मित दून लाइब्रेरी के कांफ्रेंस हॉल में...

सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना बड़ी उपलब्धि: धामी

नई दिल्ली। नई दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41...

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक, निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीदः मुख्यमंत्री

- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन - मुख्यमंत्री ने  इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम से करें...
- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!