-
चारधाम और यात्रा मार्गों पर अवस्थापना सुविधाएं जुटाने के लिए अफसरों ने चारधाम में डाला डेरा
-
संबंधित अघिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश
देहरादून। राज्य सरकार कोविड-19 के चलते स्थगति चारधाम यात्रा शुरू करने का अब किसी भी ऐलान कर सकती है। देवस्थानम् बोर्ड के सीईओ व गढ़वाल कमिश्नर और पर्यटन सचिव पिछले दो दिनों से चारधाम में डेरा डालकर यात्रा मार्गों पर अवस्थापाना व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटे हैं।
उत्तराखंड में चारधाम मंदिर के कपाट मई में अपने तय समय पर खुल गए थे। लेकिन, वैश्विक कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा स्थगित है। श्रद्धालुओं को चारधाम आने की अनुमति नहीं है। धामों में पूजा-पाठ से जुड़े चुंनिंदा तीर्थपुरोहित ही मौजूद हैं।
पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने पर राज्य सरकार भी चारधाम यात्रा शुरू कराना चाहती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में चारधाम यात्रा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।
पीएम मोदी और गृह मंत्री से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद सरकार चारधाम के अलावा यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई है। देवस्थानम् बोर्ड के सीईओ व गढ़वाल कमिश्नर और पर्यटन सचिव पिछले दो दिनों से चारधाम में डेरा डालकर यात्रा मार्गों पर अवस्थापाना व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटे हैं।
कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन रविवार को पैदल यमुनोत्री धाम पहुंचे। उन्होंने भविष्य में चारधाम यात्रा शुरू होने पर अवस्थापना सुविधाओं का संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने जल संस्थान को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
उन्होंने खरसाली में कैंप लगाकर तीर्थ पुरोहितों और होटल व लॉज संचालकों को वैक्सिनेशन करने के निर्देश दिए। इससे पहले आयुक्त रमन ने शनिवार को गंगोत्री धाम में स्नान घाट व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
उधर, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर भी रविवार को पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे और तीर्थपुरोहितों से वार्ता की। उन्होंने पैदल मार्ग में स्थित पुलिस चैकियों का निरीक्षण किया। जावलकर ने एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा से केदारनाथ धाम से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दोनों अधिकारी जिस तरह से चारधाम में डेरा डालकर व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अब राज्य सरकार किसी भी वक्त चारधाम यात्रा शुरू करने का ऐलान कर सकती है।
ऐसे शुरू होगी चारधाम यात्रा
पहले चरण में स्थानीय लोगों को ही दी जाएगी चारधाम में जाने की अनुमति।
दूसरे चरण में राज्यवासियों को कुछ शर्तों जैसे आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ दी जाएगी चारधाम में जाने की अनुमति।
तीसरे चरण में सभी श्रद्धाुलाओं को कुछ शतों जैसे आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट व वैक्सीन की डबल डोज के साथ दी जाएगी चारधाम यात्रा की अनुमति।