श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर स्थित केदार फायरिंग रेंज (एसएसबी) में आज से 18 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी राइफल/रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2022 शुरू हो गई हैं। मुख्य अतिथि डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की।
डीआईजी नगन्याल अपने सम्बोधन में कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और शूटिंग प्रतियोगिता, खेल का एक अहम हिस्सा है। शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल/आयोजन सचिव श्वेता चौबे अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इस हेतु उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता, निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले डीआईजी नगन्याल ने समस्त जनपद/वाहनियों के टीम मैनेजरों का परिचय प्राप्त किया। खेल प्रतिभागियों द्वारा डीआईजी को सलामी दी गयी। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली।