देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री पे वीडियो कॉल के माध्यम से पंत को शुभकामनाएं दी और मुलाकात के लिए आमंत्रित किया।