देहरादून। सामाजिक संस्था, आरोहणम The Rising Society ने गरीब परिवारों की बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी उठाकर समाज में एक नई मिसाल पेश की है। संस्था की ओर से संचालित राजदुलारी कन्या शिक्षा योजना के तहत 15 गरीब जरूरतमंद बच्चियों को पढ़ाई-लिखाई के लिए हर महीने 1000 रुपए दिए जाते हैं।
संस्था की अध्यक्ष मोहिता कोठियाल और कोषाध्यक्ष पुष्कर चौहान ने बताया कि पैसे के अभाव में कोई बच्ची शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए हमारी संस्था ने ऐसी बच्चियों को पढ़ाने-लिखाने का बीड़ा उठाया जो वास्तव में पढ़ना चाहती हैं लेकिन गरीबी के चलते वह स्कूल तक नहीं पहुंच पाती हैं।
चौहान ने बताया कि फिलहाल संस्था की ओर से 15 बच्चियोें का प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए पढ़ाई-लिखाई के लिए दिए जा रहे हैं। भविष्य में संस्था और अधिक बच्चियों की मदद करेगी।