देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बजट पेश करने के दौरान गैरसैंण को नई कमिश्नरी बनाने की घोषण की। इसमें चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को शामिल किया जायेगा। गैरसैंण कमिश्नरी में कमिश्नर एवं डीआईजी की नियुक्ति की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने नई बनाई गई नगर पंचायतों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के नियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान का टेंडर एक माह के भीतर करने की भी घोषणा की।
उन्होंने गैरसैंण ग्रीष्माकालीन राजधानी परिक्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, 20 हजार फलदार पेड़ लगाने के अलावा राज्य के प्रत्येक महाविद्यालयों को 20-20 कम्यूटर देने की भी घोषणा की।