नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि और छह महीना और बढ़ा दी है। अब यह योजना सितंबर 2022 तक जारी रहेगी। शनिवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘देश की ताकत हर नागरिक के सशक्तिकरण में ही समाहित है। केंद्र सरकार ने इस ताकत को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है। सरकार ने इस योजना को सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। 80 करोड़ से अधिक देशवासी अब पहले की तरह इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।’
बताते चलें कि यूपी में सत्ता संभालने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के दूसरी ही दिन शनिवार को मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ाई है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 6 माह और बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय से से समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा कि कोविड काल में ग़रीबों के लिए लागू की गयी यह योजना सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। अंत्योदय के लक्ष्य के साथ चलाई जा रही इस योजना ने उत्तराखंड सहित देश के सभी भागों में लोगों को भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित की है।