लंदन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार देर रात को लंदन पहुंच गए है। एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों और विशेष रूप से उत्तराखण्ड मूल के लोगों ने उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल-दमाउ वादन के साथ मुख्यमंत्री धामी को स्वागत और अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री धामी ब्रिटेन के चार दिसवसीय दौरे पर हैं। वह लंदन और बर्मिघ में टूरिज्म, आईटी, एजुकेशन, हैल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग के साथ ही आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री हाउसेस के साथ बैठक करेंगे। और दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्यौता भी देंगे। वह लदंन में रोड शो भी करेंगे।