पुरोला। राजकीय इंटर काॅलेज हुडोली में शनिवार को सम्रग शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक छात्राओं के लिये एडोलसेन्स प्रोगाम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के डॉ श्याम चौहान ने बतौर संदर्भदाता किशोरावस्था में होने वाले परिर्वतन एवं किशोरावस्था की चुनौतियों के बारें में विस्तार से बताया।
डॉ श्याम चौहान ने आज 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर बच्चों को कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरूक किया। साथ ही मद्यनिषेध पर भी बच्चों द्वारा पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता करवाई गई, जिसके लिए उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका नेगी, प्रधानाचार्य जगजीवन शाह व गुलाब सिंह भी उपस्थित थे।