-
लाइब्रेरी, स्केटिंग रिंग, ओपन थियेटर, ट्री हाउस, योगा जोन होगा प्रस्तावित पार्क में
देहरादून। अगल सब कुछ ठीकठाक रहा तो अगले एक साल में दूनवासियों को ऐसा पार्क मिलने जा रहा है, जिसमें न केवल लोग सैर-सपाटा कर सकेंगे बल्कि पढ़ने और मनोरंजन गतिविधियों के भी इंतजाम होंगे। लोग पार्क में स्केटिंग और ओपन थियेटर का भी आनंद उठा सकेंगे। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सहस्रधारा हैलीपेड के समीप सरला नागल मे 37 करोड़ की लागत से बनने वाले इसे पार्क का डिजाइन और डीपीआर तैयार कर ली है। शासन की हरी झंडी मिलते ही एमडीडीए टेंडर जारी कर देगा।
देहरादून शहर की आबादी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन पार्क यहां पार्क गिनती के हैं। उनका दायरा भी बहुत बड़ा नहीं है। करीब ढाई हेक्टेयर जमीन पर बनने वाले इस पार्क में स्केटिंग रिंग, रोडिंग एरिया, कैफटेरिया और ओपन एयर थियेटर होगा। इसके अलावा बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया होगा, जिसमें झूले आदि लगे होंगे। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सहलियत का ख्याल रखते हुए पार्क में एक्वा प्रेशर जोन और योगा जोन भी होंगे। यही नहीं पार्क में दो ट्री हाउस भी होंगे।
एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि सिटी पार्क की डीपीआर तैयार हो चुकी है। अब शासन की मंजूरी मिलते ही इसके टेंडर कर दिए जाएंगे।