श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने 750 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बेचने के इरादे से लाया था। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभियुक्त का नाम
धर्मवीर बुटोला उर्फ सोनू पुत्र मातबर सिंह बुटोला निवासी धनचाड़ा बिलकेदार पट्टी रावतस्यू श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष
बरामद माल
750 ग्राम चरस (कीमत 75000 रुपये)
पुलिस टीम
1-पुलिस उपाधीक्षक श्यामदत्त नोटियाल
2- निरीक्षक हरिओमराज चौहान
3-व0उप0नि0 रणवीर चंद्र रमोला
4-उप0नि0 मनोज रावत
5-का0 संजय
6-का0 दीपक मेवाड़
7-का0 प्रकाश चंद्र
8-का0 संजीव कुमार
दो अभियुक्तों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही
विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 (जी) सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की हैं। चौहान ने बताया कि ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध 110 (जी) सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही कर उन्हें जिला बदर करने की कार्यवाही लगातार जारी है।