रुद्रप्रयाग। बुधवार सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के निकट निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि, सात घायल हो गए थे। रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस मामले में कल ही आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और ब्रिज इंजीनियर समेत तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 120बी, 323, 325 मुकदमा दर्ज किया था।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने आज आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा और ब्रिज इंजीनियर मुकेश गुप्ता पुत्र चंद्र सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समझ पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।